नई दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि विवाद को लेकर टिप्पणी की थी कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाएं अगर वो इस मुद्दे को सुलझाने में असफल होते हैं तब कोर्ट इस मामले में दखल देगा।
सुप्रीमकोर्ट की टिप्पणी के बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि "उनका (सुप्रीमकोर्ट) सुझाव है कि पूरी भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए दी जाये और मस्जिद भी बने मगर सरयू नदी के पार क्योंकि मस्जिद नमाज पढ़ने की जगह है और इसे कहीं भी बनाया जा सकता है,सऊदी अरब में यही चलन है।"
आपको बता दें कि सुप्रीमकोर्ट ने इस मुद्दे को भावनात्मक मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को आपसी सहमति से ही सुलझाना ज्यादा अच्छा है.
आपको बता दें कि सुप्रीमकोर्ट ने इस मुद्दे को भावनात्मक मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को आपसी सहमति से ही सुलझाना ज्यादा अच्छा है.
0 comments: