Thursday, 9 March 2017

केजरीवाल ने सैनिकों का अपमान करते हुए कहा कि "भारतीय सैनिक घटिया खाना खाते हैं"


नई दिल्ली : केजरीवाल के अनुसार भारतीय सैनिकों को निहायती घटिया खाना दिया जाता है और भारतीय सैनिक घटिया खाना खाते हैं. अरविन्द केजरीवाल की आदत सी हो गयी है कि हर काम के लिए मोदी को दोषी ठहराने की ,अब अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके भारतीय सैनिकों का अपमान करते हुए कहा है कि भारतीय सैनिक घटिया खाना खाते हैं. और इसके लिए केजरीवाल ने देश को पीएम नरेन्द्र मोदी को दोषी ठहराया है और मोदी को सैनिक विरोधी भी बताया है
क्या कहा केजरीवाल ने अपने ट्वीट में ?
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा "नरेंद्र मोदी, सैनिक विरोधी। मोदी जी ख़ुद सैनिकों को ढंग का खाना तक नहीं देते, हम मृत सैनिक के परिवार को कुछ दे रहे हैं तो क्यों रोक रहे हैं?"। 



आपको बता दे केजरीवाल ने ये ट्वीट पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या करने के वाद उन्हें दी जाने वाली 1 करोड़ मुआवजे राशि वाली फाइल को दिल्ली के एलजी अनिल बैजल द्वारा लौटाए जाने के बाद किया है

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल की फाइल को यह कहते हुए लौटा दिया था कि ""राम किशन ग्रेवाल दिल्ली के नहीं ,हरियाणा के नागरिक थे, इसलिये उन्हें मुआवजा नहीं मिल सकता।"

post written by:

Related Posts

0 comments: