उत्तर प्रदेश: कल 9 मार्च को विभिन्न टीवी चैनेल्स ने अपने एग्जिट पोल दे दिए लेकिन यूपी में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत किसी भी एग्जिट पोल में नहीं दिया गया है ,फ़िलहाल एक एग्जिट news24 के टुडे चाणक्य ने भाजपा को यूपी में जरुर 285 सीटें दी हैं बाकि किसी भी एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया गया ,नतीजे तो 11 मार्च को आएंगे ही लेकिन अब उससे पहले सट्टा बाज़ार में सट्टेवाजों का दावा है कि भाजपा यूपी समेत उत्तराखंड,गोवा ,और मणिपुर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
आईये हम आपको बताते हैं कि सट्टाबाज़ार के मुताबिक भाजपा को यूपी में कितनी सीटें मिलने सकती हैं।
गुजरात सट्टा बाज़ार के मुताबिक भाजपा को यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 200 से 203 सीटें मिल सकती हैं जो करीब बहुमत का आंकड़ा है. सपा कांग्रेस गठबंधन को 120 से 125 सीटें मिल सकती हैं तो वहीँ बसपा को 60 से 62 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मुम्बई सट्टाबाज़ार के मुताबिक यूपी में भाजपा को 195 से 200 सीटें ,सपा कांग्रेस गठबंधन को 120 से 125 सीटें और बसपा को 64 से 67 सीटें मिल सकती हैं।
गुजरात सट्टा बाज़ार के मुताबिक भाजपा को यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 200 से 203 सीटें मिल सकती हैं जो करीब बहुमत का आंकड़ा है. सपा कांग्रेस गठबंधन को 120 से 125 सीटें मिल सकती हैं तो वहीँ बसपा को 60 से 62 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मुम्बई सट्टाबाज़ार के मुताबिक यूपी में भाजपा को 195 से 200 सीटें ,सपा कांग्रेस गठबंधन को 120 से 125 सीटें और बसपा को 64 से 67 सीटें मिल सकती हैं।
गलत है ये बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी
ReplyDelete