Sunday, 12 March 2017

सपा की शर्मनाक करारी हार पर आज़म खान मंच पर ही रोने लगे ,मगर पहले भारत माँ को कहते थे डायन ,जनता ने उतारा सत्ता का नशा

उत्तर प्रदेश: जो लोग भारत माँ को डायन बोलते थे और भारत माता की जय के नारे लगाने में शर्म महसूस करते थे उन लोगों को यूपी की जनता ने ऐसा धोया कि हार के गम में वो अब मंच पर रोने लगे यूपी में मोदी की ऐसी सुनामी आई जिसमें सारे के सारे विरोधी बह गये ,मोदी की सुनामी में सपा,कांग्रेस और बसपा को सूफड़ा ही साफ़ हो गया और भाजपा ऐतिहासिक 403 सीटों में से 325 सीटों पर भारी सफलता हाथ लगी
मोदी की सुनामी में सपा के दिग्गज नेता आज़म खान रामपुर से अपनी सीट तो बचाने में कामयाब रहे और इसी जीत के मौके पर उन्होंने रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान वो सपा की शर्मनाक और करारी हार पर मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे हमने आपसे जो वादे किये थे अब उन्हें हम पूरा नहीं कर पाएंगे। 

आज़म खान ने मायावती के उस आरोप का समर्थन करते हुए जिसमे मायावती ने ईवीएम मशीन में गडबडी होने का आरोप लगाया था इस पर आज़म खान ने कहा कि दुनिया के कई देशों में ईवीएम मशीन सिस्टम को खत्म कर दुबारा वैलेट पेपर सिस्टम शुरू किया गया है ,आज़म ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने हर मशीन में पहले से ही 20000 वोट डाल दिए थे अगर ऐसा ही करना था तो वोटिंग सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए।"

अगर मायावती और आज़म खान के इन बेबुनियादी आरोपों पर गौर किया जाये तो भाजपा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी बिहार और दिल्ली के चुनावों में भी कर सकती थी जहाँ उसकी शर्मनाक हार हुयी थी.
Previous Post
Next Post

post written by:

4 comments:

  1. Last five year Miami sarkar thi.

    ReplyDelete
  2. ये मुल्ला कह रहा था कि बगैर मुस्लिम के उत्तर प्रदेश में कोई सरकार नहीं बना सकते। अब बता मुल्ले। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जीत हुई और तू हिंदुओं को गाली देता था।

    ReplyDelete
  3. ये मुल्ला कह रहा था कि बगैर मुस्लिम के उत्तर प्रदेश में कोई सरकार नहीं बना सकते। अब बता मुल्ले। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जीत हुई और तू हिंदुओं को गाली देता था।

    ReplyDelete
  4. India is a secular country which means that all the people of the country have the right to profess and practice the religion of their choice and the nation as such has no religion. The nation will not propagate any religion. The minorities, particularly the Muslims, have taken undue advantage of this right perhaps because the Congress leaders who ruled the country right from Nehru, Indira Gandhi, Rajeev Gandhi, to Sonia Gandhi are basically from the Muslim origin. Any body who talks of the welfare of Muslims is a secular and anyone talking about the welfare of Hindus is a communal person has been the thought got propagated by such rulers and by the political parties who are so blind in selfishness that they have also made up their mind the same way. But Hindu is secular and tolerant by nature. Due to this he has been made to suffer a lot so far. He seemed to be helpless before the Government. Now it is hoped that new Govt. in UP will practice true secularism by giving the Hindus also their deserving rights. It is hoped that the Government will concentrate on all round development of the state under the guidance and advice of able and dear PM Mr. Modi. It is also hoped that the new Government will take stern action under the law against those enjoying the freedom of expression to such an extent that they forget the true spirit of our Constitution and start saying anything keeping aside the sovereignty and integrity of India. R.V. Bari

    ReplyDelete