Friday, 3 March 2017

बुआ हो या बबुआ किसी भी भ्रष्टाचारी को यूपी में बीजेपी सरकार बनने पर छोड़ेंगे नहीं - केशव प्रसाद मौर्य


यूपी का चुनावी सियासी दंगल अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है वस अब 2 चरण और बचे है लेकिन हर पार्टी अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रही है ,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश और मायावती पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर यूपी को लूटने वाला "बुआ हो या बबुआ" किसी छोड़ेंगे नहीं सब भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजा जायेगा,
मौर्य ने कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का होगा ,और उसके बाद अगर कोई किसान क़र्ज़ लेता है तो उसका ब्याज सरकार देगी मतलब किसानों को ब्याज मुक्त क़र्ज़ मुहैया कराया जायेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पीएम ने संसद में जब भ्रष्टाचारियों की पोल खोली तो कांग्रेस्सियों ने उन्हें संसद में न आने की धमकी दी ,लेकिन कांग्रेस ये भूल रही है कांग्रेस को तो जनता ने पहले ही संसद से बाहर कर दिया है ,मौर्य ने अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये कांग्रेसी अगली बार 44 से 22 पर आ जायेंगे. मौर्य ने भू माफ़िआयों को मंच से चेतवानी देते हुए कहा कि जबरन कब्जाई हुयी जमीनें 11 मार्च तक हर हाल में खाली करदें ,वरना 11 मार्च बाद जमीने तो खाली होंगीं ही ऊपर शख्त कार्यवाही अलग से की जाएगी.
मौर्य ने कहा कि यूपी में इस सपा बसपा के कैंसर से बचने के लिए वोट का टीका कमल पर लगाईये और इन्हें खत्म कीजिये.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: