Saturday, 11 March 2017

बीजेपी की स्वाती सिंह ने मुलायम सिंह के बेटे की जब्त करायी जमानत, लखनऊ की हर सीट की स्थिति जानिए किसने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश: भाजपा को इस बार भी यूपी में लोकसभा की तरह भारी सफलता हासिल हुयी है ,बीजेपी को लखनऊ में भारी सफलता हाथ लगी है क्योंकि यहाँ बीजेपी ने एक दम नए चेहरे स्वाति सिंह को टिकट दिया था जिनकी लड़ाई मुलायम सिंह के बेटे से थी मगर बीजेपी को स्वाति सिंह ने भारी जीत दिलाई है ,तो वहीँ बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को 33000 वोटों से हराकर धूल चटा दी है
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,लखनऊ से कौन कौन जीता ?

लखनऊ से बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी 
मलीहाबाद से : जय देवी
बख्शी का तालाब से  : अविनाश त्रिवेदी
सरोजनी नगर से  : स्वाती सिंह
लखनऊ पश्चिम से  : सुरेश कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ पूर्व से : आशुतोष टंडन
लखनऊ कैंट से : रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ  से सपा के जीते हुए प्रत्याशी 
लखनऊ उत्तर : अभिषेक मिश्र
लखनऊ सेंट्रल : रविदास मेहरोत्रा
मोहनलाल गंज : अंबरीश सिंह
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: