Saturday, 11 March 2017

मोदी सुनामी में मुलायम का गढ़ मैनपुरी और इटावा भी नहीं बचा ,बीजेपी ने लगायी दशकों बाद सेंध ,जानिए इटावा और मैनपुरी से कौन कौन जीता ?।

उत्तर प्रदेश: भाजपा को इस बार भी यूपी में लोकसभा की तरह भारी सफलता हासिल हुयी है ,मोदी सुनामी में इस बार बीजेपी जहाँ दशकों बाद सपा के गढ़ इटावा और मैनपुरी में सेंध लगाने में कामयाब रही तो वहीँ विरोधियों का तो सूफड़ा ही साफ़ कर दिया,इटावा और मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,इटावा और मैनपुरी से कौन कौन जीता ?

इटावा से बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी 
इटावा शहर : सरिता भदौरिया
भरथना : सावित्री कटेरिया

मैनपुरी  से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी
भोगांव सीट से :  रामनरेश अग्निहोत्री


इटावा से सपा के जीते हुए प्रत्याशी 
जसवंतनगर : शिवपाल सिंह यादव

मैनपुरी  से सपा के जीते हुए प्रत्याशी 
मैनपुरी : राजू यादव
किशनी सीट से : ब्रजेश कुमार
करहल सीट से : सोबरन सिंह यादव
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: