उत्तर प्रदेश: मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी जी द्वारा किये गये 3 दिन के रोड शो का असर ये रहा कि वाराणसी की 8 सीटों में से भाजपा ने 6 सीटें जीत ली हैं ,मोदी जी के 3 दिवसीय रोड शो पर विरोधियों ने खूब जमकर हमला भी बोला था और कई तरह के आरोप भी लगाये थे मगर मोदी जी चुप रहे थे ,और जनता ने विरोधियों को आज जवाब दे दिया है।
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,इटावा और मैनपुरी से कौन कौन जीता ?
वाराणसी से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी
वाराणसी से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी
- पिंडरा : अवधेश सिंह
- शिवपुर : अनिल राजभर
- रोहनिया : सुरेंद्र नारायण सिंह
- वाराणसी उत्तर : रविंद्र जायसवाल
- वाराणसी दक्षिण : डा. नीलकंठ तिवारी
- वाराणसी कैंट : सौरभ श्रीवास्तव
अन्य पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी
- सेवापुरी : नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ – एपीडी(एस)
- अजगरा : कैलाश नाथ सोनकर – एसबीएसपी
0 comments: