मोदी ने कहा सपा ,बसपा ,कांग्रेस का मंत्र है "कुछ का साथ ,कुछ का विकास" ,मोदी ने कहा अगर यूपी के विकास में रुकावट पैदा करने वाली यह सरकार हट जाये तो दुनिया जैसा चाहती है वैसा वाराणसी का विकास होगा.
मोदी ने महाराष्ट्र bmc चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ होने पर तंज़ कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस सभी जगहों से ऐसे विलुप्त हो रही है कि एक इस बात पर शोध होगा कि कांग्रेस भी कोई पार्टी थी"
मोदी ने कहा जब हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर दुश्मनों को मारकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो ये कांग्रेस वाले सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांग रहे थे ,इन लोगों को ख़ुशी इस बात की नहीं थी कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को मारा बल्कि दुःख इस बात का था कि हमारे सेना के जवान जिन्दा वापस कैसे आगये ,वो क्यों नहीं मरे?
मोदी ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश को 70 साल से लूटा है उन लोगों को अब छोड़ा नहीं जायेगा,मोदी ने कहा जब हमने नोटबंदी की तो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन मायावती और मुलायम जिनमे मायावती अगर कहे कि रात है तो मुलायम कहें रात नहीं दिन है ऐसे लोग नोटबंदी पर एक हो गये.
मोदी ने कहा अखिलेश और राहुल को राजनीतिक विरासत उनके पूर्वजों से मिली है जिन्हें उसके खोने का कोई डर नहीं है ,वाराणसी के विकास के लिए कढ़े फैसले लेना वाला चाहिए ,अखिलेश राहुल जैसे नाजुक लोग यूपी और वाराणसी का विकास नहीं कर सकते क्योंकि इनमे कढ़े फैसले लेने का हौसला नहीं है.
Enter your comment...very good
ReplyDelete