Friday, 7 April 2017

अगर गौ हत्यारों को फांसी हो सकती है तो किसानों की आत्महत्या के लिए मोदी को क्यों नहीं - दिग्विजय सिंह ,कांग्रेसी नेता


नई दिल्ली : कांग्रेसी नेता दिग्विजय ने भाषाई मर्यादा की सारी सीमायें लांघते हुए देश के पीएम मोदी पर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है उन्होंने मोदी को फांसी पर लटकाने को कहा है ,दिग्विजय सिंह ने गौ-हत्यारों का समर्थन करते हुए ये ट्वीट राजस्थान में हुए गौ-तस्करी के संदेह में गौ-रक्षकों द्वारा एक शख्स की मौत के बाद किया है. दिग्विजय ने देश में किसानों की बदहाली का जिम्मेदार मोदी को ठहराया है

दिग्विजय ने अपने ट्वीटर अकाउंट से गौ-हत्या को जायज ठहराते हुए गौ-हत्यारों का समर्थन किया है, उन्होंने तर्क देते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा "जब गोहत्यारों को फांसी हो सकती है तो किसानों को आत्महत्या पर मजबूर करने वाली मोदी सरकार को क्यों नहीं?" ,दिग्विजय ने इस ट्वीट के जरिये किसानों की आत्महत्या के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।"

आपको बता दें अलवर काण्ड के बाद कांग्रेस पार्टी जैसे बौखला ही गयी है और उसके नेता एक के बाद एक निहायती घटिया बयान दे रहे हैं इससे पहले कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी भी बेतुका बयान दे चुकी हैं,रेणुका चौधरी ने तो भगवाधारियों को आतंकवादी ही बता दिया था

क्या कहा था रेणुका चौधरी ने ?

कांग्रेस पार्टी की नेता रेणुका चौधरी ने अलवर कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा "ये सभी भगवाधारी हिन्दू आतंकवादी हैं ,जिनका गोरक्षा के नाम पर सिर्फ एक ही मकसद है मुस्लिमों को टारगेट करना ,ये गुंडे हैं गोरक्षा के नाम पर मासूम मुस्लिम लोगों को मार रहे हैं ,ये भगवाधारी हिन्दू आतंकवादी तो सीरिया के ISIS आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं,इन सभी गुंडों को तुरंत जेल में डालना चाहिए तभी समाज में अमन चैन कायम हो सकता है।"

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. tera parti job kurchi me boita tha tob aisa q nehi kia saheb,tob kia sonia ne tere mupe mutt dia tha na rahulne tere mu pe land gusa dia tha.

    ReplyDelete