Thursday, 6 April 2017

कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी ने भगवाधारियों को बताया हिन्दू आतंकवादी


राजस्थान : राजस्थान के बहरोड़ में 1 अप्रैल को गाड़ियों में गायों को ले जा रहे 3 लोगों की गोरक्षकों द्वारा पिटाई से एक की मौत हो जाने के बाद विरोधी पार्टियाँ बीजेपी पर कड़े हमले कर रही हैं और अलवर काण्ड के विरोध में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि समझ भी नहीं पा रही हैं कि आखिर बोलना क्या है ,कांग्रेस पार्टी ने तो इस काण्ड के विरोध की सारी हदें ही पार कर दी हैं उसने हिन्दुओं को आतंकवादी बता दिया और सीरियाई ISIS आतंकियों से तुलना भी करदी

कांग्रेस पार्टी की नेता रेणुका चौधरी ने अलवर कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा " ये सभी भगवाधारी हिन्दू आतंकवादी हैं ,जिनका गोरक्षा के नाम पर सिर्फ एक ही मकसद है मुस्लिमों को टारगेट करना ,ये गुंडे हैं गोरक्षा के नाम पर मासूम मुस्लिम लोगों को मार रहे हैं ,ये भगवाधारी हिन्दू आतंकवादी तो सीरिया के ISIS आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं,इन सभी गुंडों को तुरंत जेल में डालना चाहिए तभी समाज में अमन चैन कायम हो सकता है।"

उन्होंने आगे कहा "देश की जनता अब इनका सच जान चुकी है, दिल्ली MCD में इनका पत्ता साफ़ हो जायेगा ,उसके बाद 2019 में देश से इनका सूफड़ा साफ़ हो जायेगा।"

आपको बता दें राजस्थान के बहरोड़ में 1 अप्रैल को गाड़ियों में गायों को ले जा रहे 3 लोगों की गोरक्षकों  ने जमकर पिटाई करदी जिसके बाद उनमे से एक 55 वर्षीय शख्स पहलू खान की मौके पर ही मौत हो गयी ,ये तीनों शख्स हरियाणा के रहने वाले हैं और राजस्थान के अलवर से गायों को खरीदकर ले जा रहे थे, इस केस में राजस्थान पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और करीब 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. hame pata hain hindu atonkbadi hain,is liay tu goroksa ke birudh me muslimoko suport kor rahahain ,q ki hume pata pata muslimoko chuduwanyki shok tujme bohot hain.kata hua land ka moja hi kuch alog hain,

    ReplyDelete