Friday, 7 April 2017

आगाज़ : तीन तलाक से डरकर खैरून से ख़ुशबू बनी मुस्लिम लड़की धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से रचाई शादी


उत्तर प्रदेश : मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों में तीन तलाक का डर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अब पढ़ी लिखी मुस्लिम लड़कियाँ इन मुल्ला मौलवियों के हाथों की कठपुतली नहीं बनना चाहती ,पढ़ी लिखी मुस्लिम लड़कियाँ अब इज्जत भरी जिन्दगी जीना चाहती हैं वो नहीं चाहती कि उनकी जिन्दगी के साथ ये मुल्ला मौलवी खेले उसका हलाला के नाम पर बलात्कार करें ,इसलिए अब उन्होंने तीन तलाक से मुक्ति पाने के लिए हिन्दू धर्म अपनाकर हिन्दू लड़कों से शादी करना शुरू कर दिया है

तीन तलाक से मुक्ति के लिए मुस्लिम लड़की द्वारा हिन्दू लड़के से शादी करने का मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के फौलादनगर गाँव से आया है जहाँ एक मुस्लिम युवती तीन तलाक से इतनी डर गयी कि उसने न सिर्फ अपना धर्म परिवर्तन किया बल्कि हिन्दू लड़के से शादी भी कर ली है

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के फौलादनगर गाँव में एक मुस्लिम युवती खैरून ने अपना धर्म परिवर्तन करके हिन्दू धर्म को अपना लिया और खैरून से ख़ुशबू बन गयी उसके बाद उसने गाँव के ही हिन्दू लड़के दीपक से आर्यसमाज मंदिर में सात फेरे ले लिए

मगर लड़की पक्ष के लोग इस रिश्ते से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने कचहरी परिसर में ही लड़का और लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया उन्होंने लड़की के पेट में पेंचकस घुसेड़ दिया जिससे लड़की लहूलुहान हो गयी ,तो दूसरी तरफ लड़की पक्ष के मुस्लिम लोगों ने हिन्दू युवक दीपक की जमकर पिटाई करदी जिससे वो भी घायल हो गया ,इस घटना से पूरे कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गयी इसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस बल और मीडिया को बुला लिया गया

लड़की ने पुलिस सुरक्षा में मीडिया से कहा "हिन्दू धर्म में जिस शादी के रिश्ते को 7 जन्मों का रिश्ता बताया जाता है उसी रिश्ते को मुस्लिम धर्म में एक ही पल में तीन बार तलाक बोलकर तोड़ दिया जाता है ,मै शुरू से ही तीन तलाक से डरी हुयी थी इसलिए मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से शादी की है यहाँ मेरी गृहस्थी भी सुरक्षित है, मैं अपने पति दीपक का 7 जन्मों तक साथ निभाउंगी।"

लड़का लड़की के वकील विनय कुमार ने बताया है कि लड़की ने तीन तलाक के डर से ही अपनी मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन किया है उस पर किसी भी तरह का कोई भी दबाव नहीं बनाया गया है

नोट : ये खबर दैनिक जागरण अख़बार में आज 7 अप्रैल को छपी एक खबर से ली गयी है

post written by:

Related Posts

0 comments: