Thursday, 6 April 2017

नेशनल टीवी पर मुस्लिम धर्म गुरु ने फैलाई नफरत कहा हिन्दू राष्ट्र बना तो "मस्जिदें तोड़ी जायेंगी,मुस्लिमों को नमाज़ नहीं पढ़ने दी जाएगी"


नई दिल्ली  : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मकसूद उल हसन कासमी ने नेशनल टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" पर लाइव नफरत फैलाई , दंगे कराने के मकसद से हिन्दू समाज और मुस्लिम समाज दोनों को भड़काया उन्होंने कहा हिन्दू राष्ट्र बन गया तो मुस्लिमों की मस्जिदें तोड़ दी जाएँगी ,उन्हें नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी  ,हिन्दू युवक युवतियों को जींस टी-शर्ट नहीं पहनने दी जाएगी

दरअसल कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" पर "आर-पार" में बहस का मुद्दा था "योगी का हिन्दू राष्ट्र"  इसी मुद्दे पर बहस करने के लिए बाजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे, एमसीपीआई के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी, हम हिन्दू के संस्थापक अजय गौतम और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मकसूद उल हसन कासमी मौजूद थे

जब मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मकसूद उल हसन कासमी से पूछा गया कि आप जिस संविधान की दुहाई देते हो उसी संविधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और भगवान श्री कृष्ण का चित्र बना हुआ है ऐसे में आप संविधान से हिंदुत्व को कैसे अलग कर पाओगे ? भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कैसे रोक पाओगे ?

इस सवाल का जवाब मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मकसूद उल हसन कासमी ने देश की जनता को भड़काकर और हिन्दू लड़कियों के चरित्र पर ऊँगली उठाकर दिया ,उन्होंने कहा "भारत अगर हिन्दू राष्ट्र बन गया तो मुसलमानों की मस्जिदें तोड़ दी जाएँगी ,मुसलमानों को नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी ,हिन्दू लड़के लड़कियों को जींस टीशर्ट नहीं पहनने दी जाएगी ,हिन्दू लड़कियों को जींस टीशर्ट पहनकर सड़कों पर नहीं घूमने दिया जायेगा ,हिन्दू लड़कों को धोती कुर्ता पहनाया जायेगा ,मुसलमानों को गाय नहीं खाने दी जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा "हम भारत को कभी भी हिन्दू राष्ट्र नहीं बनने देंगे ,ये देश धर्मनिरपेक्ष देश है ये देश हम सबका है ,बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा हम नहीं चलने देंगे।"

आपको बता दें कि हिंदुत्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक टिप्पणी कर चुका है सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू धर्म को "Way Of Life" बताया है ,हिंदुत्व को सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि हिंदुत्व धर्म नहीं बल्कि जीवन शैली है

post written by:

Related Posts

0 comments: