आज मुकेश अम्बानी ने जिओ ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि अब जिओ फ्री नहीं रहेगा ,उन्होंने बताया अब 1 अप्रैल से जिओ टैरिफ प्लान लेना होगा ,जिसका महीने का चार्ज 303 रूपये रहेगा .उन्होंने बताया कि जिओ से सभी घरेलू नेटवर्क पर voice कालिंग और रोमिंग फ्री रहेगा .
अम्बानी आज जिओ प्राइम मेम्बर प्लान का ऐलान किया जिसके तहत प्राइम मेम्बर बनने के लिए ग्राहक को एक बार 99 रूपये देने होंगे ये प्लान 31 मार्च 2018 तक वैलिड रहेगा और ग्राहक इसके तहत हैप्पी न्यू ईयर का ऑफर का अनलिमिटेड लाभ सकेंगे ,साथ ही जिओ प्राइम मेम्बेर्स को हर महीने 303 रूपये भी देने होंगे .
जिओ प्राइम मेम्बर बनने की रजिस्ट्रेशन तारीख 1 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017 तक है .
जिओ से जुडी और अन्य जानकारी
- 2017 से पहले पहले भारत के 99 फीसदी गांवों मे जियो का नेटवर्क मिलेगा.
- -लाखों यूजर्स ने MNP यानि मोबाइन नंबर पोर्टबिलिटी का सहारा लेते हुए जियो के कस्टमर बने
- -आने वाले दिनों में डेटा की क्षमता दोगुनी की जाएगी.
- -जियो से पहले मोबाइल पर डेटा इस्तेमाल करने के मामले में भारत 150वें स्थान पर था, अब भारत नंबर वन पर पहुंच गया है
- -जियो बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा-
- -जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी.
- -यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है. यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है
- -jio से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे है
- -जियो से हर सकेंड सात ग्राहक जुड़ रहे हैं
- – जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है
0 comments: