Wednesday 8 March 2017

आतंकवादी सैफुल्लाह एनकाउंटर पर अब यूपी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ में मारा गया ISIS आतंकवादी सैफुल्लाह एनकाउंटर पर अब यूपी पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है ,यूपी पुलिस के ADG दलजीत चौधरी ने कहा कि मारा गया आतंकवादी किसी भी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ नहीं था हालाँकि उसके पास से ISIS का झंडा बरामद किया गया है
ADG दलजीत चौधरी ने कहा मध्यप्रदेश ट्रेन धमाके के बाद खूफिया एजेंसियों की सूचना पर ATS ने एक घर पर दबिश दी ,जहाँ एक सेल्फ प्रोक्लैम्ड युवक ने पुलिस को देखते ही घर में अपने आप को बंद कर लिया ,पुलिस ने उसे सरेंडर करने का मौका भी दिया मगर जवाब में उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस ने उसे घर से बाहर निकालने के लिए मिर्ची बम का भी उपयोग किया मगर वो लगातार पुलिस पर फायरिंग करता रहा ,और पुलिस की गोलीबारी में मारा गया। 

ADG दलजीत चौधरी ने कहा बाद में जब कमरे की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक ISIS का झंडा समेत 6 मोबाइल फोन,630 जिन्दा कारतूस ,8 पिस्टल ,6 चाकू ,क्लॉक टाइमर ,आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड ,लैपटॉप ,बम बनाने का सामान,उर्दू - अंग्रेजी साहित्य ,नकद कैश ,सोना ,और 3 पासपोर्ट मिले. ADG दलजीत चौधरी ने बताया कि इस घर में 3 से 4 लोग रहते थे और आसपास के क्षेत्र की रेकी करते थे

ADG दलजीत चौधरी ने कहा कुछ लोग सोशल मीडिया पर ISIS से प्रभावित होकर अपना आचरण उसी की तरह बना लेते हैं ,और यही वजह है कि इसी सोंच के कारण ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाता है, ADG दलजीत चौधरी ने बताया कि इन आतंकियों ने पहले भी कई बार धमाके करने की कोशिस की मगर ये लोग सफल नहीं हो पाए
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: