Wednesday, 1 February 2017

पाकिस्तानी छोड़ के भागे नाव ,बीएसएफ ने जब्त की


बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाक से लगी सीमा कच्छ में सर क्रीक इलाके से 2 नावों को जब्त किया है इससे पहले भी एक दिन पहले एक नाव को जब्त किया गया था ,बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान  भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा तैनात मानव रहित एक विमान (यूएवी) ने इन कुछ पाकिस्तानी मछुआरों को देखा जिसके बड इनका पीछा करने पर ये लोग अपनी नाव छोड़कर भाग गये फ़िलहाल दोनों नावों को जब्त कर लिया गया है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: