जैसा कि आप सबको मालूम ही है कि मुलायम परिवार में काफी दिनों से दंगल चल रहा था और इस दंगल में मुलायम सिंह में मुलायम को अपना साइकिल पदक भी खोना पड़ गया था लेकिन अब बेटे अखिलेश और राहुल गाँधी के गठबंधन करने के बाद मुलायम ने साफ कर दिया है कि उनका अखिलेश यादव से कोई मतभेद नहीं है और वो कांग्रेस और सपा के सभी उम्मीदवारों को आशीर्वाद देंगे ,और उन्होंने कहा कि वो 9 फरवरी से गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे .
जबकि गठबंधन होने के बाद मुलायम कह रहे थे कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस उमीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे ,राजनीती में राजनेता कब अपनी जुबान से पलट जाएँ ये मुलायम सिंह ने साबित किया है ,
अब उनके इस कई महीनों के लडाई झगड़े को क्या नाम दिया जाये ? क्या ये सिर्फ ड्रामा मात्र था जनता का ध्यान जंगलराज से भटकाने के लिए ?
0 comments: