Wednesday, 1 February 2017

मुलायम सिंह ने किया बडा खुलासा जानिए


जैसा कि आप सबको मालूम ही है कि मुलायम परिवार में काफी दिनों से दंगल चल रहा था और इस दंगल में मुलायम सिंह में मुलायम को अपना साइकिल पदक भी खोना पड़ गया था लेकिन अब बेटे अखिलेश और राहुल गाँधी के गठबंधन करने के बाद मुलायम ने साफ कर दिया है कि उनका अखिलेश यादव से कोई मतभेद नहीं है और वो कांग्रेस और सपा के सभी उम्मीदवारों को आशीर्वाद देंगे ,और उन्होंने कहा कि वो 9 फरवरी से गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे .
जबकि गठबंधन होने के बाद मुलायम कह रहे थे कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस उमीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे ,राजनीती में राजनेता कब अपनी जुबान से पलट जाएँ ये मुलायम सिंह ने साबित किया है , 
अब उनके इस कई महीनों के लडाई झगड़े को क्या नाम दिया जाये ? क्या ये सिर्फ ड्रामा मात्र था जनता का ध्यान जंगलराज से भटकाने के लिए ? 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: