अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में होने वाले चुनावों में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए करीब 14200 स्पाई कैमरों को किराये पर लिया है इसके साथ ही पार्टी के करीब 16000 कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दी गयी है इन कैमरों से पंजाब राज्य के हर पोलिंग बूथ पर नजर रखी जाएगी इन कैमरों के जरिये कार्यकर्ता ये देखेंगे कि कोई दूसरी पार्टी वोटरों को शराब ,रुपया या मुर्गा तो नही बाँट रही ,आपको बता दे केजरीवाल ने इस तरह के स्पाई कैमरों का इस्तेमाल दिल्ली विस चुनाव में किया था ,
गोवा के लिए भी केजरीवाल ने 1000 कैमरे किराये पर लिए हैं .
0 comments: