अखिलेश यादव वो नाम है जिसे मायावती ने जंगलराज ,गुंडाराज .भ्रष्टाचार ,अत्याचार ,बलात्कार का प्रतीक बताया था ,अखिलेश यादव ने पूरे 5 साल यूपी पर राज किया और यूपी का बेड़ागर्क कर दिया ,यूपी को 40 साल पीछे पंहुचा दिया .
अखिलेश यादव ने यूपी में 5 साल में कोई विकास का काम नहीं ,और अब चुनावी समय में भी आगे यूपी में अखिलेश यादव कौन सा विकास का कार्य करेंगे उसको भी लेकर कोई वीजन नहीं है ,और हद तो देखिये अब अखिलेश यादव अपनी रैलियों में गधों के ऊपर जोक सुना सुनाकर जनता का मनोरंजन कर रहे हैं ,और दूसरी तरफ मोदी अपनी हर रैली में यूपी के विकास की बात कर रहे हैं ,मोदी अपनी हर रैली में यूपी के विकास का एक साफ़ वीजन रख रहे हैं और बता रहे हैं कि यूपी में भाजपा की सरकार आने पर यूपी में कौन कौन से विकास कार्य किये जायेंगे ,
हम आपको बता रहे हैं मोदी जी द्वारा यूपी में किये जाने वाले कार्यों की सूची,जिन्हें यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूरा किया जायेगा .
- युवाओं को 1 जीबी डाटा के साथ मुफ्त लैपटॉप दिए जायेंगे
- सभी लडकियों की ग्रेजुएशन तक शिक्षा होगी मुफ्त
- सभी लड़कों को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा,50% से अधिक अंक लाने वाले छात्र की ग्रेजुएशन तक शिक्षा मुफ्त
- सभी कॉलेज में मुफ्त वाई फाई सुविधा देगी सरकार
- संस्कृत विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
- हर घर में मिलेगी 24 घंटे बिजली
- मजदूरों को 2 लाख रूपये तक का बीमा मुफ्त
- हर घर में शौचालयों की व्यवस्था और एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगा
- यूपी के हर युवा को रोजगार का वादा
- किसानों के लोन और ब्याज होंगे माफ ,भविष्य में ब्याज मुक्त कर्ज
- गन्ना किसानों को मिलेगी 6000 करोड़ रूपये की सहायता
- मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फण्ड की होगी शुरआत
- यूपी में बनेंगे 6 नए एम्स अस्पताल
- सफ़ेद क्रांति के लिए बड़ी डेयरी योजना
- कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और गुंडाराज को 45 दिनों में खत्म करने का वायदा
- डायल 100 व्यवस्था होगी दुरुस्त ,15 मिनट में पुलिस पंहुचने का वादा
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेगा एंटी रोमियो दल ,और 101 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन
- यूपी के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता
- सभी अवैध मवेशी कत्लखाने होंगे बंद
- 1 लाख से ज्यादा खाली पुलिस पदों को एकसाथ भरने की प्रकिया शुरू
- सभी की FIR धर्म और जाति के बिना सुनिश्चित किया जायेगा
- हर जिले में एंटी भूमाफिया दल बनाकर भूमाफियों पर कसी जाएगी नकेल
- साल में प्रदेश में आये भ्रष्टाचार के मामलों के लिए बनेंगी टास्क फ़ोर्स
- ग्रेड सी और ग्रेड डी की नौकारियो में खत्म होगा इंटरव्यू
- अगले 5 साल में 70 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे
- कानपुर ,झाँसी ,इलाहाबाद जैसे शहरों में फ़ौरन मेट्रो सेवा शुरू
- बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन
- लखनऊ ,नोयडा मेट्रो का विस्तार होगा
- छोटे शहरों में हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी
अब फैसला आपको करना है कि आपको वोट किसे देना है ?
1. यूपी को तबाह करने वाले ,रैलिओं में सिर्फ गधों पर चुटकुले सुनाने वाले,यूपी के विकास के लिए कोई वीजन न रखने वाले अखिलेश यादव को
या फिर
2. यूपी के विकास के लिए स्पष्ट वीजन रखने वाले और यूपी के विकास की बात करने वाली भाजपा को ?
0 comments: