Monday 24 April 2017

दिल्ली MCD जीते तो जनता की जीत ,हारे तो EVM खराब , हारने पर करेंगे देशव्यापी आंदोलन - अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली : दिल्ली MCD चुनाव होने के बाद सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को दिल्ली की तीनों नगर निगम पर भरी बढ़त दिखाई गयी है,इन एग्जिट पोल ने बीजेपी को 215+ सीटें मिलने का दावा किया है ,हालाँकि दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आने हैं और इसमें अभी सिर्फ 1 दिन का ही समय बाकि रह गया है ,मगर इन एग्जिट पोल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नींद उड़ा दी है क्योंकि उसे तीसरे नम्बर की पार्टी दिखाया गया है और सबसे कम सीटें मिलने का दावा किया गया है , इन एग्जिट पोल के बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग की इस मीटिंग में ये तय किया गया कि नतीजे आने के बाद किस तरह का बयान देना है ,मतलब ये कि अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो EVM ठीक थी और इसे जनता की जीत बताना है और अगर आम आदमी पार्टी हारती है तो EVM मशीने खराब थी उनमें धांधली हुयी थी 

केजरीवाल ने कहा अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं और बीजेपी को भरी जीत मिलती है तो इससे साबित हो जायेगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह दिल्ली MCD चुनाव में भी धांधली हुई है ,हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।'' बता दें कि एमसीडी के 270 वार्डों के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। कैंडिडेट्स के निधन के चलते दो वार्ड की वोटिंग बाद में होगी 

केजरीवाल ने कहा, ''हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।"

रविवार को वोटिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया"

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।

गोपाल राय ने वोटिंग के बाद एक ट्वीट भी किया था जिसमे उन्होंने कहा था ''क्योंकि आम आदमी पार्टी का मुकाबला ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है ,इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।''

उधर दूसरी तरफ आप नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा ''अगर आप जो चाहते हैं, उसके लिए नहीं लड़े तो फिर उसे हारने पर क्या रोना।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: