Thursday 20 April 2017

मौलाना बोला "राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था इसका क्या सुबूत है?"


नई दिल्ली : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना साजिद रशीदी ने हिन्दुओं की आस्था भगवान श्री राम के बजूद पर ही सवाल उठा दिया ,इस मौलाना ने नेशनल टीवी पर लाइव बहस के दौरान कहा राम का जन्म का अयोध्या में ही इस बात का कोई सुबूत नहीं है 

कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" पर "राम नाम की लूट" मुद्दे पर बहस के दौरान मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना साजिद रशीदी ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर ऊँगली उठाते कहा "जब बाबरी मस्जिद बनी थी तो क्या उस समय कोई राम भक्त नहीं था जो मस्जिद का विरोध करता? , बाबरी मस्जिद बनने के 46 साल बाद रामचरित मानस लिखा गया जिसमें राम के जन्म और उनके जन्मस्थान के बारे में कुछ नहीं लिखा गया , इससे साफ़ हो जाता है कि राम का जन्म अयोध्या में नहीं हुआ, इतिहास में ऐसा कोई सुबूत नहीं है जिससे ये साबित हो कि राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था"

इस मौलाना ने आगे कहा "विवादित जगह पर सिर्फ बाबरी मस्जिद थी ,वहां कोई राम मंदिर नहीं था इसलिए उस जगह पर सिर्फ मस्जिद ही बनेगी।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: