Saturday 1 April 2017

यूपी : अखिलेश यादव की फोटो वाले 3 करोड़ 40 लाख राशनकार्ड रद्द ,किये गये अब मिलेंगे पैन कार्ड की तरह स्मार्ट राशनकार्ड


उत्तर प्रदेश : यूपी में योगी सरकार ने आज बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसमें अखिलेश सरकार में बने राशनकार्ड रद्द कर दिए गये हैं इन राशनकार्डों पर अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई थी अब यूपी सरकार यूपी के लोगों को नये राशनकार्ड उपलब्ध करवाएगी ,ऐसा बताया जा रहा है कि ये राशनकार्ड पैन कार्ड की तरह प्लास्टिक से बने होंगे जिन्हें स्मार्ट राशनकार्ड का नाम दिया गया है
आपको बता दें अखिलेश सरकार में करीब 3 करोड़ 40 लाख राशनकार्ड बने थे जिन पर अखिलेश यादव ने सरकारी पैसे का दुरपयोग करते हुए अपनी फोटो छपवाई थी,इन 3 करोड़ 40 लाख राशनकार्ड में से करीब 2 करोड़ 80 लाख राशनकार्ड बंट गये थे मगर 60 लाख राशनकार्ड करीब बाकि रह गये थे लेकिन अब सभी राशनकार्ड पैन कार्ड की तरह होंगे. नये राशनकार्डों को आधार से लिंक कराया जायेगा तथा इस पर बार कॉड भी दिया जायेगा  ,इस राशनकार्ड में लाभार्थी की कोड संख्या ,मोहल्ला ,सीरियल नम्बर आदि कई जानकारियाँ होंगी
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: