Wednesday, 1 February 2017

नोटबंदी से आपको क्या मिला? तो जानिए बजट के वो 7 फैसले जो बताएँगे कि क्या मिला


8 नवम्बर 2016 भारतीय इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी क्योंकि इस दिन प्रधानमन्त्री मोदी ने फैसला लेकर अचानक 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था और जिसकी वजह से लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था उससे हर कोई वाकिफ है आपमें से ही न जाने कितने लोग होंगे जिन्होंने घंटो एटीएम की लाइन में लगकर पैसे निकाले होंगे ,न जाने कितने लोगों की शादियाँ रुक गयी मगर इन सबसे ऊपर उठकर जब आज वित्तमंत्री ने अपना बजट घोषित किया तो नोटबंदी के जख्मों पर पूरा पूरा मरहम लगाया ,
अक्सर बहुत से लोग पूछते हैं कि नोटबंदी से आखिर हासिल क्या हुआ ? तो हम बताते हैं सरकार के उन 7 फैसलों के बारे में जो आपको बताएँगे कि नोटबंदी से आपको क्या फायदा पहुंचा  

  1. मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स सीमा 2.5 लाख से 3 लाख की गयी तो वही 3 लाख से 5 लाख तक की आय पर टैक्स 10% से घटाकर 5% कर दिया गया इधर सरकार ने गरीबों को तो फायदा दिया है मगर अमीरों को झटका लगा है क्योंकि अब 50 लाख से 1 करोड़ तक की आय वाले लोगों को 30% टैक्स के साथ 10% सरचार्ज देना होगा उधर 1 करोड़ से अधिक कमाने वालों पर 30% टैक्स पर 15% सरचार्ज देना पड़ेगा.
  2. किसानो के लिए कर्ज राशि 1 लाख करोड़ से बढाकर 10 लाख करोड़ कर दी गयी है ,सिचाई आवंटित राशि 30 हजार करोड़ से बडाकर 40 कर दी गयी है तो वही मनरेगा में आवंटित राशि को 48 हजार करोड़ कर दिया गया है ,किसानों के लिए फसल बीमा योजना को 9 हजार करोड़ रूपये दिए गए हैं
  3. सभी गाँव में मार्च 2018 तक बिजली पहुचाई जाएगी ,2019 तक 1 करोड़ पक्के घर देने का वादा ,हर गाँव में बनेगी पक्की सडक .
  4. स्टार्टअप कंपनियों के लिए टैक्स सीमा छूट 7 साल की गयी 
  5. सीनियर सिटिजन को lic की नयी योजना के तहत 8% बार्षिक return दिया जायेगा 
  6. छात्रों को फायदा पहुचाते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का एलान इसके साथ ही अब नही देनी होंगी आईआईटी, सीबीएसई और एआईसीटीसी प्रवेश परीक्षाएं
  7. 3 लाख से अधिक के कैश नकद लेनदेन पर पूरी तरह रोक  
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: