वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने आज के 2017 बजट में हर वर्ग को लुभाने की भरपूर कोशिस की है ,गरीब से मजदूर ,किसान से लेकर बिज़नेस मैन तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ फायदा पहुँचाया गया है ,बात करते हैं कि आज के इस बजट में युवाओं और छात्रों के लिए क्या खास है ?
बनेंगी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसियां - छात्रों को फायदा पहुचाते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का एलान इसके साथ ही अब नही देनी होंगी आईआईटी, सीबीएसई और एआईसीटीसी प्रवेश परीक्षाएं
युवाओं के लिए 60 जिलो में मौजूद प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी ,सरकार 600 से भी ज्यादा जिलो में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र बनवाएगी.
हर साल बढाई जाएँगी 5 हजार स्नात्कोत्तर सीटें - ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वयंम’ प्लैटफॉर्म बनाया और बढ़ाया जाएगा.350 से भी ज्यादा कोर्स ऑनलाइन मुहैया किया जाएंगे. इसके अलावा डीटीएच के जरिए भी स्वयंम तक पहुंच बनाई जा सकेगी. सरकार की योजना हर साल 5 हजार पोस्ट ग्रैजुएट यानी स्नात्कोत्तर सीटें बढ़ाने की योजना है
संकल्प (स्किल एक्वीजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन प्रोग्राम) के तहत 4000 करोड़ रुपये का किया जाएगा आवंटन ,इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल युवाओं को कारोबार, बाजार संबंधी ट्रेनिंग देने के लिए होगा,3.5 करोड़ से भी ज्यादा युवाशक्ति को मिलेगा फायदा .
स्किल एक्वीजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन प्रोग्राम (स्ट्राइव) के तहत 2,200 करोड़ रुपये इंडस्ट्रियल वैल्यू इनहांसमेंट (स्ट्राइव) के अगले फेज के लिए जारी करने का ऐलान किया है,वित्त मंत्री ने स्किल एक्वीजिशन प्रोग्राम के लिए 4 हजार करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया,ये प्रोग्राम आईटीआई और अप्रेंटिस प्रोग्राम में ट्रेनिंग देने के लिए उपयोगी साबित होगा.
खुलेंगे स्किल सेंटर्स - यहां युवाओं को एडवासं ट्रेनिंग और विदेशी भाषाओं के कोर्स उपलब्ध कराने हेतु वित्त मंत्री ने 100 स्किल सेंटर्स खोलने का ऐलान किया जिसके तहत 100 से ज्यादा इंटरनेशनल स्किल सेंटर्स भी स्थापित होंगे,इससे जो युवा विदेशों में काम करने की इच्छा रखते हैं उन्हें मिलेगा फायदा. .
0 comments: